REET Certificate Center List 2021
Contents
REET Exam Center List 2021
शिक्षा विभाग द्वारा REET Counselling form 10 Jan से लेकर 9 Feb 2022 तक Onilne Registration शुरू कर दिए गए है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा REET Certificate भी जारी कर दिए गए। सभी अभ्यर्थियों को REET Certificate प्राप्त करने के लिए सबसे Official Website पर जाकर अपने Roll No. डालने होंगे। जिससे अभ्यर्थियों को अपने REET Certificate Centre की जानकारी मिल जाएगी। अभ्यर्थी अपने निर्धारीत Center पर अपने Documents के माध्यम से अपना Certificate प्राप्त कर सकेंगें। Certificate प्राप्त करने के लिए ज्यादातर सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया जायेगा, जहां से अभ्यर्थी अपना Certificate प्राप्त कर सकेंगे।
इन जिलों मे रीट प्रमाण पत्र वितरण शुरू ।
सवाई माधोपुर जिले मे REET Certificate level 1 व level 2 के पात्र अभ्यर्थी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर से अपना Certificate प्राप्त कर सकते है । इस विद्यालय से Level 1 के संदर्भ संख्या 31100001 से 31102078 तक तथा लेवल 2 के संदर्भ संख्या 31000001 से 31004161 तक के प्रमाण पत्र 17 जनवरी 2022 से वितरित किए जाएंगे । वही करौली जिले मे चिरंजी लाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली मे 17 जनवरी 2022 से लेवल 1 के प्रमाण पत्र क्रमांक 42100001 से 42105516 तक तथा लेवल 2 के प्रमाण पत्र क्रमांक 42000001 से 42009699 तक वितरित किए जाएंगे । भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिले के सर्टिफिकेट दिनांक 18 जनवरी से तथा बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिले के सर्टिफिकेट 19 जनवरी से वितरित होना प्रारंभ होंगे। इनके अलावा सभी जिलों मे REET Certificates वितरण शुरू हो गया है ।
How to Check REET Certificate Center 2021
- बोर्ड REET Certificate वितरण के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों मे प्रमाण पत्र केंद्र तय करता है ।
- इसके बाद रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर एक Link जारी किया गया है ।
- जिसके माध्यम से आप अपने प्रमाण पत्र का केंद्र व पता देख सकते है ।
- रीट की ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर लेवल प्रथम वाले उम्मीदवार Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 Level I का चयन करें तथा लेवल द्वितीय वाले उम्मीदवार Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 Level II का चयन करें।
- उम्मीदवार अपने लेवल प्रथम या द्वितीय का चयन करने पर एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें अपना नाम, रोल नंबर, माता का नाम भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद नई विंडो ओपन होगी उसमें एक फॉर्म आएगा जिसमें आपके REET Certificate वितरण केंद्र का नाम और आवेदन होगा जिसे भरकर सेंटर से उम्मीदवार स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य रीट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
- यह प्रमाण पत्र उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो उम्मीदवार रीट 2021 के लिए योग्य है।
- आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर जिसमें उम्मीदवार का नाम, प्रमाण पत्र लेने वाले सदस्य का नाम, फोटो युक्त id proof, आदि भरकर रीट 2021 का प्रमाण पत्र सेंटर से प्राप्त किए जा सकते है।
- यदि कोई उम्मीदवार लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों के लिए योग्य है तो उसको दोनों लेवल के आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
- इस केंद्र पर आप स्वयं अपने एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की कॉपी व रीट प्रवेश पत्र साथ लेकर जाए ।
- यहाँ आपको केंद्रअधीक्षक को उपर्युक्त कॉपी जमा करवा दे ।
- थोड़ी देर वो आपको आपका REET Certificate वितरित कर देंगे ।
REET 2021 Important Links
Center and Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |